ये श्याम हमारा है लिरिक्स Ye Shyam Hamara Hai Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan In Hindi
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......
तुझे जब से देखा है ओ खाटु वाले,
मिले मुझे हर कदम पे उजाले,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
ये मालिक मैं नोकर, प्राणों से प्यारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......
पड़ी मुझपे जब से तुम्हारी नजर है,
फूलो से भर गर मेरी डगर है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
बड़ी कारीगरी इसमें, अदभुत नजर है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......
दिया तूने जितना सोच नही था,
मिला इतना मुझको जो मंगा नही था,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
जो ध्यान इसकी शरण, वो कभी ना हारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
ये श्याम हमारा है - Ye Shyam Hamara Hai - Khatu Shyam Ji Song - Ajay Goyal @Saawariya
ये श्याम हमारा है लिरिक्स Ye Shyam Hamara Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer:- Ajay Goyal
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।