ये श्याम हमारा है लिरिक्स Ye Shyam Hamara Hai Lyrics

ये श्याम हमारा है लिरिक्स Ye Shyam Hamara Hai Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan In Hindi



ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......

तुझे जब से देखा है ओ खाटु वाले,
मिले मुझे हर कदम पे उजाले,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
ये मालिक मैं नोकर, प्राणों से प्यारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......

पड़ी मुझपे जब से तुम्हारी नजर है,
फूलो से भर गर मेरी डगर है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
बड़ी कारीगरी इसमें, अदभुत नजर है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा......

दिया तूने जितना सोच नही था,
मिला इतना मुझको जो मंगा नही था,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
जो ध्यान इसकी शरण, वो कभी ना हारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन



ये श्याम हमारा है - Ye Shyam Hamara Hai - Khatu Shyam Ji Song - Ajay Goyal @Saawariya

ये श्याम हमारा है लिरिक्स Ye Shyam Hamara Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer:- Ajay Goyal

Bhajan Tags: Lyrics in hindi,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,ye shyam hamara hai,ye shyam hamara hai bhajan,ye shyam hamara hai lyrics,ye shyam hamara hai hindi,ye shyam hamara hai hindi bhajan,Khatu Shyam Bhajan,ye shyam hamara hai devotional bhajan,ye shyam hamara hai,ye shyam hamara hai bhajan,ye shyam hamara hai lyrics,ye shyam hamara hai hindi,ye shyam hamara hai hindi bhajan,Khatu Shyam Bhajan,ye shyam hamara hai devotional bhajan.


Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×