वर देना मुझे इतना माँ लिरिक्स Var Dena Mujhe Itna Maa Lyrics Vividh Bhajan
सदा सुहागन रखना माँ,
वर देना मुझे इतना माँ,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती,
अपनी शरण में रखना माँ,
इतनी किरपा करना माँ,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती....
मेहंदी,बाली,नथ और चुनड़ी,
माथे पे बिंदिया सजे,
इनके नाम का कुमकुम दादी माँग में मेरी सजे,
करूँ सोलह सिणगार माँ,
सुख सौभाग्य का हार माँ,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती.....
दे दो आशीर्वाद यहीं माँ,
दे दो आशीर्वाद यहीं माँ,
अटल सुहाग हमारा हो,
जन्मों जनम तक इक दूजे का, दादी साथ हमारा हो,
प्यार का बंधन टूटे ना,
साथ हमारा छूटे ना,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती.....
दान दया का मुझको देना,
श्री चरणों में रख लेना माँ,
अपनी "मधु"की झोली सारी, खुशियों से भर देना माँ,
अमर सुहागण रखना माँ,
सुख सौभाग्य का गहना माँ,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती,
सदा सुहागन रखना माँ,
वर देना मुझे इतना माँ,
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती,
अपनी शरण में रखना माँ,
इतनी किरपा करना माँ
रहुँ अपने पति के साथ माँ केडसती,
माँ केडसती, माँ केडसती....
श्रेणी : विविध भजन
सदा सुहागन|| करवाचौथ के शुभ अवसर पर श्री केडसती दादीमाँ से सभी सुहागनों के दिल की अरदास||Madhu Kedia
वर देना मुझे इतना माँ लिरिक्स Var Dena Mujhe Itna Maa Lyrics, Vividh Bhajan by Madhu Kedia Bhajan 2022
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।