उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा लिरिक्स Ujjain Ke Raja Tumko Aana Padega Lyrics
चिंतामन चिंता हरे,
क्षिप्रा करे निहाल,
दया करे माँ हरसिद्धि,
रक्षा करे महाकाल,
बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा
महाँकाल नगरी है बड़ी निराली,
जो भी जाता है आता ना खाली,
तेरा सहारा हमे तेरा सहारा है,
भक्तों की किस्मत को तूने संवारा है,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा.........
जब भी संकट आया है भारी,
तूने सबकी बिगड़ी संवारी,
तेरा ही नाम सुनके दर पर तेरे आया हूँ,
तेरे दर्शन की आस मन में लाया हूँ,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा.........
बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा.........
श्रेणी : शिव भजन
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा ||Ujjain ke raja tumko Aana padega||Shubham prajapat|| #Mahakalbhajan
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा लिरिक्स Ujjain Ke Raja Tumko Aana Padega Lyrics, Shiv Bhajan by Singer: Subham Prajapati
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।