तुझे साँवरे हमेशा अपने करीब पाया लिरिक्स Tujhe Sanware Hamesha Apne Karib Paya Lyrics
जय श्री श्याम खाटु वाले....
जय श्री श्याम खाटु वाले....
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया,
आवाज जब भी दी तुझे तू लीले चढ़ के आया,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया......
कैसे निभाए जाते रिश्ते तू जानता है,
हर प्रेमियों को तू अपने दिल से तू मानता है,
आई जब भी कोई मुस्किल,
हिम्मत सदा बढ़ाया,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया.....
मेरे सँवारे ये तेरा है प्यार कितना प्यारा,
जब दुख है मुझे सताते दिल रोता है तुम्हारा,
आँसू का एक कतरा,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया.......
बिन तेरे कुछ नहीं मैं तुम से है मेरी दुनिया,
कुंदन की खाटु वाले तुम से है सारी खुशिया,
मेरी ज़िंदगी को तुमने,गुलसन से है सजाया,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया.....
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया,
आवाज जब भी दी तुझे तू लीले चढ़ के आया,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया,
तुझे सँवारे हमेशा अपने करीब पाया,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
तुझे साँवरे हमेशा अपने करीब पाया - Khatu Shyam Bhajan - Anjana Arya @Saawariya
तुझे साँवरे हमेशा अपने करीब पाया लिरिक्स Tujhe Sanware Hamesha Apne Karib Paya Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Anjana Arya
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।