तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजाराम लिरिक्स Tu Shiv Shankar Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
हाथों में ले श्याम ध्वजा मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम अब पूरे होगी आस
बात ये मैं नहीं कहता भगत आलूसिंह जी कहते है
जहान में देव है जितने अब वो खाटू में रहते है
तू कहना इनका मान यहाँ बैठे है हनुमान
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम,
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
नहीं कैलाश पर भोले क्षीरसागर में नहीं है हरी
नहीं अयोध्या में श्री राम नहीं वृन्दावन में घनश्याम
तू भटक नहीं नादान और इनको ले पहचान
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम,
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
यही माँ दुर्गा बैठी है यही माँ सीता रहती है
यही माँ लक्ष्मी जी का वास
कृष्ण राधा करते यहाँ रास
मत हो तू हैरान इस बात पे दे तू ध्यान
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम,
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
पक्का विश्वास करले तू साथ तेरा निभाएगा,
रखे बैकुंठ में तुझको भव से ये पार लगाएगा,
मत बन तू अनजान और इनको ले पहचान,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम,
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
ना ही ये यज्ञ से मिलता है ना ही ये तप से मिलता है,
ना ही ये दान से मिलता है ना ही अभिमान से मिलता है,
योगी भजन सूना ले तू तेरा कर देगा कल्याण,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम,
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम,
सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
तू शिव शंकर, तू नारायण, तू ही राजाराम - Shyam Singh Chouhan Khatu | New Year 2020 Special
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजाराम लिरिक्स Tu Shiv Shankar Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Shyam Singh Ji Chouhan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।