श्याम तेरी इनायत से मिली ये जिंदगानी है लिरिक्स Shyam Teri Inayat Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
ये तेरी मेहरबानी है,
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है।
हजारों नेमतें देकर,
मुझे सौंपा जहाँ तुमने,
मुझे खुशहाल रखने में,
कमी छोड़ी कहाँ तुमने,
मेरी ये हैसियत तेरी ही,
रहमत की निशानी है,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
ये तेरी मेहरबानी है,
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है।
दिल के वीराने गुलशन को,
बहारों से सजाया है,
मेरी हर मांग पर तुमने,
प्यार अपना लुटाया है,
लबों पे आज बस तेरी ही,
करुणा की निसानी है,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है।
सदा जीवन में पग पग पर,
साथ तुमने निभाया है,
पड़ी कोई मुसीबत तो,
तू ही बस काम आया है,
करूं ना शुक्रिया तेरा,
बड़ी मेरी नादानी है,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है।
अगर तेरी दया ना हो,
गुजारा हो नहीं सकता,
जहाँ में आपसा कोई,
सहारा हो नहीं सकता,
गजेसिंह ने सहज मन से,
तेरी महिमा बखानी है,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
मुझे इज्जत की रोटी दी,
श्याम तेरी इनायत से,
मिली ये जिंदगानी है।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम तेरी इनायत से - Shyam Teri Inayat Se - Latest Shyam Baba Bhajan - Sanjay Kumar @Saawariya
श्याम तेरी इनायत से मिली ये जिंदगानी है लिरिक्स Shyam Teri Inayat Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer - Sanjay Kumar (Vicky Jhajjar)
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।