श्याम सागर से भर दी गागर लिरिक्स Shyam Sagar Se Bhar Di Gaagar Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
मैं खाटू में जाऊंगा,
मैं खाटू में जाऊंगा,
लेकर के एक निशान,
सब विपदा संकट कट जा,
जब शिखर चढ़े निशान,
इतना दिया मेरे दाता,
कोई कमी नहीं छोड़ी,
सागर से भर दी गागर,
उम्मीद नहीं तोड़ी,
निर्मल को देके सहारा,
निर्मल को देके सहारा,
तूने काम किया अपार,
संकट सब कर जा,
जब शेखर चढ़े निशान,
तेरे दर दर आकर जो भी दुखड़ा सुनाता है,
दुखड़ा सुनाता है.....
सब चिंता और विपदा को वो भूल जाता है,
मोहन ने ली जो परीक्षा,
दे दिया था शीश दान,
सब विपदा संकट कट जा,
जब शिखर चढ़े निशान,
मैं खाटू में जाऊंगा,
मैं खाटू में जाऊंगा,
लेकर के एक निशान,
सब विपदा संकट कट जा,
जब शिखर चढ़े निशान,
धन्ना जाट के खेत में हल चलाया था,
कर्मा के लगाए भोग में खिचड़ खाया था,
खिचड़ खाया था.........
आज संजय तुझे जिमाव,
आज संजय तुझे जिमाव,
तू रखियो उसका मान,
सब विपदा संकट कट जा,
जब शिखर चढ़े निशान,
मैं खाटू में जाऊंगा,
मैं खाटू में जाऊंगा,
लेकर के एक निशान,
सब विपदा संकट कट जा,
जब शिखर चढ़े निशान,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम सागर से भर दी गागर - Shyam Sagar Se Bhar Di Gagar - Khatu Shyam Song - Veer Sanwra
श्याम सागर से भर दी गागर लिरिक्स Shyam Sagar Se Bhar Di Gaagar Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Veer Sanwra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।