श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ लिरिक्स Shree Govardhan Maharaj Tere Mathe Mukut Viraj Raheo Lyrics

श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट



श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

तोपे पान चढ़े तोपे फूल चढ़े,
तोपे चढ़े दूध की धार ।

तेरी सात कोस की परिकम्मा,
चकलेश्वर है विश्राम ।

तेरे गले में कंठा साज रेहेओ,
ठोड़ी पे हीरा लाल ।

तेरे कानन कुंडल चमक रहेओ,
तेरी झांकी बनी विशाल ।

गिरिराज धारण प्रभु तेरी शरण ।



श्रेणी : कृष्ण भजन



Shree Goverdhan Maharaj [Full Song] I Parikamma Kar Govardhan Ki

श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे लिरिक्स, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे हो भजन, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे भजन, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे हो, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे, shri govardhan maharaj tere mathe mukut raj, shri govardhan maharaj tere mathe, श्री गोवर्धन महाराज,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

1 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post