सांवरिया आ जाता है तुम दिल से पुकारो तो - Sanwariya Aa Jata Hai

सांवरिया आ जाता है तुम दिल से पुकारो तो



सांवरिया आ जाता है,
तुम दिल से पुकारो तो,
तुम दिल से पुकारो तो.....

खाटू का श्याम दातारी,
बाबा नीले का सवारी,
भक्तों की बिगड़ी बातें,
बाबा ने पल में सवारी,
तेरे पास आएगा,
तेरे प्रेम के वश होकर,
तेरा बन जाएगा,
तुम दिल से पुकारो तो....

जीवन की डोर बढ़ा दो,
बाबा को दुखड़े सुना दो,
शंका कोई जो तेरे मन में,
पहले उसे तुम हटा दो,
तुमको अपनाएगा,
तेरा प्रेमी बनकर ये,
तुझे गले लगाएगा,
तुम दिल से पुकारो तो....

बाबा ने थामी जो बाहें,
फूलों से महकेंगी राहें,
राधे जो श्याम श्याम जपते,
उनपे है श्याम की निगाहें,
सच है ये चोखानी,
तुझपे भी बाबा की,
होगी मेहरबानी,
तुम दिल से पुकारो तो....



श्रेणी : खाटु श्याम भजन



अपने भक्तों के लिए भगवान कैसे आते हैं ~ सावरियाँ आ जाता है ~ Sachin Radhe ~ Sci Bhajan Official

सांवरिया श्याम भक्तों की सच्ची पुकार पर दौड़े चले आते हैं। जब भी कोई भक्त मन से पुकारता है, बाबा खाटू श्याम उसकी हर मुश्किल का हल निकालते हैं। खाटू के श्याम, जिनकी सवारी नीले घोड़े पर होती है, अपने भक्तों की बिगड़ी बातों को पल भर में संवार देते हैं। चाहे जीवन में कितना ही दुख या संकट क्यों न हो, अगर सच्चे प्रेम से बाबा को पुकारा जाए, तो वो भक्तों का हाथ थाम लेते हैं।

बाबा की कृपा से जीवन की राहें फूलों से महक उठती हैं। उनके भक्त जब ‘श्याम-श्याम’ का जाप करते हैं, तो बाबा की निगाहें हमेशा उन पर बनी रहती हैं। अगर मन में कोई शंका हो, तो उसे दूर करके प्रेम से पुकारने पर बाबा गले लगा लेते हैं। खाटू नरेश की मेहरबानी हर सच्चे भक्त पर होती है। बस एक बार दिल से पुकारो, सांवरिया आ जाता है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post