सज गयी खाटू नगरी शोभा अपरम्पार है लिरिक्स Saj Gayi Khatu Nagari Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
सज गयी खाटू नगरी,
शोभा अपरम्पार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है,
उमड़ी जन्मदिवस पर,
भक्तों की कतार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है।
रंग बिरंगे निशान उठाए,
भगत हर ओर से आए,
कोई लहराए कोई बलखाए,
कोई श्याम भजन सुनाए,
रौनक रींगस से खाटू,
की ना जाए कही,
लगता है स्वर्ग उतरा,
इस धरा पर हीं,
मानव रूप में क्या ये,
देवों का अवतार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है,
सज गयी खाटू नगरी,
शोभा अपरम्पार है।
हर ग्यारस से अलग है ये ग्यारस,
जिसे श्याम प्रेमी तरसते,
बड़े भाग्यवालों पे श्याम कृपा के,
यहाँ आज बादल बरसते,
जो भी देने बधाई,
खाटू धाम आ गया,
उसको बिन बोले,
दुःख से आराम आ गया,
हर इक प्रेमी श्याम की,
लीला पर निसार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है,
सज गयी खाटू नगरी,
शोभा अपरम्पार है।
रंगीन गुब्बारों की झाँकी कहीं पे,
कहीं फूल बंगला सजाया,
कोई केक लाया है मेवों वाला,
कोई चूरमा ले के आया,
सारे दीवाने मस्ती में डौल रहे,
आओ जीमों सांवरिया यही बोल रहे,
गुलशन भक्तों के संग,
झूम रहा सरकार है,
बैठा सजधज के देखो,
मेरा लखदातार है,
सज गयी खाटू नगरी,
शोभा अपरम्पार है।
सज गयी खाटू नगरी,
शोभा अपरम्पार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है,
उमड़ी जन्मदिवस पर,
भक्तों की कतार है,
बैठा सज धज के देखो,
मेरा लखदातार है।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
सज गयी खाटू नगरी | खाटू श्याम Birthday Song 2020 | Aarti Bhardwaj | Shyam Janamdin Bhajan
सज गयी खाटू नगरी शोभा अपरम्पार है लिरिक्स Saj Gayi Khatu Nagari Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer Aarti Bhardwaj - 8700262890
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।