साई तुम मिल गए तो खुदा मिल गया लिरिक्स Sai Tum Mil Gaye To Khuda Mil Gaya Lyrics, Sai Bhajan
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया,
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया,
साई तुम मिल गए तो खुदा मिल गया,
साई तुम मिल गए तो खुदा मिल गया....
साई मेरा साई मेरा साई नाथ है.....
मेरी रहो में कांटे बहुत थे मगर,
साई बाबा ने मुझको सहारा दिया....x2
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया,
साई तुम मिल गए तो खुदा मिल गया.....x2
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया.....
साई मिल गया.....
आँधियों ने भी रोक था रास्ता मगर,
मैं न रुक पाया साई तेरे नाम पर.....x2
आपको पा लिया तो जहाँ मिल गया.....x2
साई तुम मिल गए तो खुद मिल गया...x2
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया....
साई मेरा साई मेरा साई नाथ है....
जिंदगी मेरी साई का इनाम हो,
जिस्म में जान है साई का दान है....x2
एक हमसर को भी हौसला मिल गया....x2
साई तुम मिल गए तो खुद मिल गया....x2
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल गया....
श्रेणी : साई भजन
मैंने माँगा था || hamsar hayat nizami || Sai Tum Mil Gae To Khuda Mil Gaya || Sai Baba Songs #Bhajan
साई तुम मिल गए तो खुदा मिल गया लिरिक्स Sai Tum Mil Gaye To Khuda Mil Gaya Lyrics, Sai Bhajan by Hamsa Hayat Nizami
mainne maanga tha kya mujhako kya mil gaya,saee mil gaya,aandhiyon ne bhee rok tha raasta magar,main na ruk paaya saee tere naam par,aapako pa liya to jahaan mil gaya,saee tum mil gae to khud mil gaya,mainne maanga tha kya mujhako kya mil gaya,saee mera saee mera saee naath hai,jindagee meree saee ka inaam ho,jism mein jaan hai saee ka daan hai,ek hamasar ko bhee hausala mil gaya,saee tum mil gae to khud mil gaya,mainne maanga tha kya mujhako kya mil gaya.
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।