साई मुझे दर्शन दो लिरिक्स Sai MUjhe Darshan Do Lyrics, Sai Bhajan
मेरी जान निकल ना जाये
मेरी जान निकल ना जाये,
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरे सपने में आ जाये,
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल ना जाये,
मेरी जान निकल ना जाये,
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो........
एक बार जो तुझको देखो उसे के चैन जाये,
बाबा साई तेरे दर्शन से हर कोई रब को पाए,
जमने के हेर एक इंसान से नजर जमाता हु,
ना जाने कोन से इंसान से तेरा दीदार हो जाये,
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल ना जाये, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी उम्र गुजर ना जाये, साई मुझे दर्शन दो........
दर दर भटकता मैं फिरा ये लेकिन तू जान ना ,
पाया कही ना मंजिले मकसूद क्या पता,
आखिर तेरे करम ने पुकारा इधर तो आ,
हाजिर हुआ इधर तू देता हुआ सदा,
जब तू न करोगे तू दया कोन करेगा,
साई आये तो चैन आ जाये
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल ना जाये, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी उम्र गुजर ना जाये, साई मुझे दर्शन दो.......
जब तू ना करोगे तो कृपा कोन करेगा,
झोली तो तेरे सिवा कोन भरेगा,
साई तेरे आने से मेरे जिस्म में जान आ जाये,
हम सब की प्यास भुजा दे,
साई मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल ना जाये, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी उम्र गुजर ना जाये, साई मुझे दर्शन दो.......
श्रेणी : साई भजन
Meri Jaan Nikal Na Jaye ,hamsar hayat nizami "साई मुझे दर्शन दो बाबा मुझे दर्शन दो,Sai Songs #Bhajan
साई मुझे दर्शन दो लिरिक्स Sai MUjhe Darshan Do Lyrics, Sai Bhajan Singer: Hamsar Hayat
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।