प्रभु की पार्लियामेंट लिरिक्स Prabhu Ki Parliament Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
श्याम प्रेमियों अकसर,
चुनाव का माहौल आते है,
बाबा श्याम के कीर्तनों में सप्ता पक्ष,
और विपक्ष के नेताओ का आवगामनबड़ जाता है,
हम ओर हमारे आयोजक भी अक्सर प्रभु सप्ता को
कभी कबार नजर अन्दाज करके,
उन नेताओं के आगे पिछे होने लगते है ।।
इसलिए मैने इस गीत में प्रभु सप्ता ओर राजनीतिक
सप्ता में क्या फर्क है इसे समजाया है ।।
आइये सुनिए........
ये है पार्लियामेंट श्याम की,
ये है पार्लियामेंट प्रभु की,
इन्हें सलामी देते कर्नल,
इन्हें सलामी देते कर्नल,
जरनल लेफ्टिनेन्ट.....
ये है पार्लियामेंट प्रभु की ।।
फादर ब्रदर मदर एंड सिस्टर,
हर लेडीज और जेंट्स,
बिना इलेक्शन बने हुए है,
सबके प्रेजिडेंट,
इनके अंदर में है CM
इनके अंदर में है CM,
PM प्रेजिडेंट.......
ये है पार्लियामेंट श्याम की,
पाच साल में भंग ये होती,
उनकी पार्लियामेंट,
कांग्रेस बसपा ओर सपा,
BJP का टेंट,
पाच साल में भंग ये होती,
उनकी पार्लियामेंट,
वो सब है टेम्परेरी,
वो सब है टेम्परेरी लेकिन,
प्रभु है परमानेंट......
ये है पार्लियामेंट श्याम की ।।
श्याम के दर पे सब आते है,
मालिक ओर सरवेंट,
श्याम कृपा से बन जाते है,
काम सभी अर्जेंट......
श्याम भगत की पर है नैया,
श्याम भगत की पर है नैया " रोमी " सौ परसेंट,
ये है पार्लियामेंट श्याम की ।।
इन्हें सलामी देते कर्नल,
इन्हें सलामी देते कर्नल,
जरनल लेफ्टिनेन्ट,
ये है पार्लियामेंट प्रभु की ।।
ये है पार्लियामेंट श्याम की ।।
ये है पार्लियामेंट श्याम की ।।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
प्रभु की पार्लियामेंट - Prabhu Ki Parliament - Sardar Romi Ji - Shyam Bhajan @Saawariya
प्रभु की पार्लियामेंट लिरिक्स Prabhu Ki Parliament Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।