पलके ही पलके बिछायेंगे लिरिक्स Palke Hi Palke Bichayenge Lyrics Krishna Bhajan
पलके ही पलके बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
हम तो हैं कान्हा के,
जन्मों से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।
घर का कोना कोना,
मैंने फूलों से सजाया,
बन्दन वार बंधाई,
घी का दीप जलाया,
प्रेमीजनों को बुलाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।
गंगाजल की झारी,
प्रभु के चरण पखारूँ,
भोग लगाऊं लाड़ लड़ाऊं,
आरती उतारूं,
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।
अब तो लगन एक ही मोहन,
प्रेम सुधा बरसा दे,
जनम जनम की मैली चादर,
अपने रंग रंगा दे,
जीवन को जीवन बनायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
पलके ही पलके बिछायेंगे |Palke Hi Palke Bichayege |Hindi Shyam Bhajan | Upasana Mehta |Krishna Bhajan
पलके ही पलके बिछायेंगे लिरिक्स Palke Hi Palke Bichayenge Lyrics, Krishna Bhajan by Singer:- Upasana Metha
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।