नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार लिरिक्स Naiya Hamari Aake Lagaao Paar Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
बार बार मैं तुम्हें पुकारुं,
सुनियों लखदातार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
सुना है मैंने ना, बड़े तुम दानी हो,
ऐसा सुंदर रूप, बड़े तुम शानी हो,
तन केसरिया बागो सोहे,
तन केसरिया बागो सोहे,
कैसा है सिणगार,
ओ बाबा, कैसा है सिणगार,
नैयाँ हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
अहिलवती के लाल, माया तेरी न्यारी है,
पूरो मन की आस, भरोसो भारी है,
अधबीच नैया डूब रही है,
अधबीच नैया डूब रही है,
पार करो करतार,
ओ बाबा, पार करो करतार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
आलूसिंह जी भक्त बड़े तपधारी है,
चरण नवावे शीश ये दुनियां सारी है,
केसर तिलक लगावे थारे,
केसर तिलक लगावे थारे,
करे अजब सिणगार,
ओ बाबा, करे अजब सिणगार,
ओ बाबा, करे अजब सिणगार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
बंसीधर कर जोड़ चरण सर नावें हैं,
तेरी कृपा घनश्याम यो हरदम चावे है,
चरण कमल को लियो आसरो,
चरण कमल को लियो आसरो,
थारो ही आधार,
ओ बाबा, थारो ही आधार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
बार बार मैं तुम्हें पुकारुं,
सुनियों लखदातार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार,
नैया हमारी श्याम,
आके लगाओ पार।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम प्रेमी की पुकार - नैया हमारी श्याम, आकर लगाओ पार - Shyam Singh Chouhan Khatu
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार लिरिक्स Naiya Hamari Aake Lagaao Paar Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Shri Shyam Singh Ji Chouhan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।