ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है लिरिक्स Na Paisa Lagata Hai Lyrics Krishna Bhajan
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
एक शीतलता आ जाती,
नाम शाम का लेने से,
सारी चिंता मिट जाती,
हाथ शाम को देने से,
उसका हाथ थामता,
वो जो सच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
नाहीं ही श्रद्धा ना भक्ति,
ना प्रीत भाव जिसमें,
ना दर्शन पाने की ईच्छा,
ना मिलने का चाव जिसमें,
ऐसा भक्त श्याम को,
स्वार्थ से कच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
सबकुछ उस पर छोड़ के,
हाथ प्रेम से जोड़ के,
आता है जब भक्त शरण में,
सबसे नाता तोड़ के,
निर्मल मन का भक्त,
श्याम को बच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
श्रेणी : कृष्ण भजन
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है जय श्री श्याम बोलिये। बड़ा अच्छा लगता है | Amit Kalra Meetu
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है लिरिक्स Na Paisa Lagata Hai Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Amit Kalra Meetu
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।