मुरली हमारी जान राधा रानी दे दो ना लिरिक्स Murli Hamari Jaan Radha Rani De Do Naa Lyrics
मुरली हमारी जान राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना, राधा रानी दे दो ना,
मुरली हमारी जान राधा रानी दे दो ना...
बिन मुरली के कैसे बागों में जाऊं,
बागों में जाऊं कैसे मालन को रिझाऊं,
मालन हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिन मुरली के कैसे घाटों में जाऊं,
घाटों में जाऊं कैसे धोबन को रिझाऊं,
धोबन हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिन मुरली के कैसे मथुरा में जाऊं,
मथुरा में जाऊं कैसे गायों को रिझाऊं,
गैया हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिना मुरली के कैसे नंद गांव में जाऊं,
नंद गांव में जाऊं कैसे मैया को रिझाऊं,
मैया हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिना मुरली के कैसे गोकुल में जाऊं,
गोकुल में जाऊं कैसे ग्वालो को रिझाऊं,
ग्वाले हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिना मुरली के कैसे बरसाने में जाऊं,
बरसाने में जाऊं कैसे सखियों को रिझाऊं,
सखियाँ हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
बिना मुरली के कैसे सत्संग में जाऊं,
सत्संग में जाऊं कैसे संगत को रिझाऊं,
संगत हमारी जान ओ राधा रानी दे दो ना,
दे दो ना, दे दो ना....
श्रेणी : कृष्ण भजन
ऐसा सुंदर भजन कीर्तन की शान है murli hamari jaan सखियों का डांस
मुरली हमारी जान राधा रानी दे दो ना लिरिक्स Murli Hamari Jaan Radha Rani De Do Naa Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।