मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है लिरिक्स Mera Khatu Wala Aisa Lakhdatar Hai Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है,
मेरे श्याम ने मुझपर,
किया बड़ा उपकार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है.....
हारे के सहारे तुमने,
हर हारे को है जिताया,
कभी मुश्किल घड़ी भी आई,
तूने अपना फर्ज निभाया,
तेरे दर पे नहीं है होती,
किसी की हार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है....
किया ऐसा करिश्मा बाबा,
जिसको भक्तों ने माना,
दी ऐसी प्रीत जहाँ को,
सारे जग ने जिसको जाना,
श्याम श्याम ही करता है,
ये संसार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है.....
जो द्वारे तेरे आता,
वो तेरा ही हो जाता,
जो खाली झोली लाता,
वो झोली भर ले जाता,
कृपा से तेरी ‘मधु’ का खुश,
परिवार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मेरा खाटु वाला || MERA KHATU WALA || खाटु श्याम बाबा का बहुत ही प्यारा भजन || Madhu Kedia 2022
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है लिरिक्स Mera Khatu Wala Aisa Lakhdatar Hai Lyrics - Khatu Bhajan Song - Khatu Bhajan - by Madhu Kedia
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।