मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा लिरिक्स Maine Khat Ek Shyam Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
अश्कों की बूंदों से,
ग़म की कलम से,
जो हैं ज़रूरी काम लिखा,
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा,
श्रद्धा के शब्दों से साँसों की सरगम से,
मीरा सा एक पैगाम लिखा,
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
दुनिया में है कौन ऐसा,
दिल की सुने मेरी बातें,
हालात अपने सुनाऊँ,
तो सब हंसी हैं उड़ाते,
खत में दिल के हर ज़ख्म है,
नैना जिसमे दुःख से नम हैं,
इसमें पता खाटू धाम लिखा,
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
दुनिया ने ताने सुनाये
जब वक़्त ने मुझको मारा,
होता रहा दूर मेरी,
कश्ती से हर पल किनारा,
देख कर भी ना दिखा,
क्या पढ़ लो इसमें है लिखा क्या,
कर्मो का अंजाम लिखा,
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
छिप छिपकर सभी से,
चिट्ठी लिखी है कन्हैया,
मन जानता हूँ भंवर से,
कर देगा तू पार नैया,
बेधड़क पे कर कृपा दे,
रास्ते बस तू दिखा दे,
बस आखिरी में प्रणाम लिखा,
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khat Shyam Ke Naam | खतश्याम के नाम | Khatu Shyam Beautiful Song by Amit Sharma ( Kota) | Full HD
मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा लिरिक्स Maine Khat Ek Shyam Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Amit Sharma ( Kota) 9950434676 - 9694750404
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।