मैं हार गया हूँ बाबा हारे का साथ निभाओ लिरिक्स Main Haar Gaya Hu Baba Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
श्याम मेरे श्याम,मेरे श्याम,
मेरे श्याम,
हाथ मेरा भी लो अब थाम,
मैं हार गया हूँ बाबा,
हारे का साथ निभाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
हारे का साथ निभाना,
तेरा दस्तूर पुराना,
मेरी उम्मीद भी तुम हो,
प्रभु मुझको भूल ना जाना,
काँटों के इस जीवन में,
इक बार तो फूल खिलाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
विपदा ने घेर लिया है,
जख्मों ने ढेर किया है,
मैं आस लगाऊं किससे,
सबने मुंह फेर लिया है,
है आस की डोर ये नाजुक,
मुझे आकर धीर बंधाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
माना की आँखें ये नम हैं,
होठों पे आया दम है,
मैं हार गया हूँ लेकिन,
विश्वास मेरा कायम है,
अब दूर करो दुःख मेरा,
खुशियों के दीप जलाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
खाली जो दर से जाऊं,
क्या जग को मैं बतलाऊँ,
होगी बदनामी तेरी,
जो हरगिज मैं ना चाहूँ,
"माधव" अब हाथ में तेरे,
तरसाओ या हर्षाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
श्याम मेरे श्याम,मेरे श्याम,
मेरे श्याम,
हाथ मेरा भी लो अब थाम,
मैं हार गया हूँ बाबा,
हारे का साथ निभाओ,
मैं बैठा बांह पसारे,
इक बार तो हाथ बढ़ाओ,
मैं हार गया हूँ बाबा........।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
हारे का साथ निभाओ एक बार तो हाथ बढ़ाओ | Haath Badhao | Gudiya Vibha Mishra | Sad Shyam Bhajan
मैं हार गया हूँ बाबा हारे का साथ निभाओ लिरिक्स Main Haar Gaya Hu Baba Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Gudiya Vibha Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।