मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स Main Beti Hu Mahakaal Ki Lyrics

मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स Main Beti Hu Mahakaal Ki Lyrics Shiv Bhajan



शिव समान दाता नही, विपद निवारण हार,
लज्जा मोरी राखियो शिव नन्दी के असवार,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय,

शिव को जीवन सौप दिया,
अब चिंता नही है काल की,

भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटी हू महाकाल की,
बम भोले बम भोले बम बम,
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय,

तन मन धन अर्पित किया, माँ गोरा के लाल को,
थाम लिया है महादेव ने, मेरे नन्हे हाथो को,

जपती हू मैं निश दिन माला, ओ.......
जपती हू मैं निश दिन माला,

मृतुन्जय मुंड माल की,
भोले बाबा मेरे है मैं बेटी हू महाकाल की,
कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को, नांद सुनाई देता है,
हर धड़कन में महाँकाल तेरा, नाम सुनाई देता है,

तन पे मैंने भस्म रमाई,
धक धक धुनि ज्वाला की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की,

जग में किसकी प्यास बुझी है, जग तो जागा सपना है,
शिव चरणों मे आयी हूँ मैं, शिव ही केवल अपना है,
जय हो जय हो अवन्त वासी कालो के महाँकाल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की,



श्रेणी : शिव भजन



Bhole Baba Mere Hai Me Beti Hu Mahankal Ki | Chappan Indori | बेटी हूँ महाँकाल की | छप्पन इन्दौरी

मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स Main Beti Hu Mahakaal Ki Lyrics, Mahakaal Bhajan,Shiv Bhajan ( Shivratri Special Bhajan 2022 )

Bhajan Tags: Lyrics in hindi,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,main beti hu mahakaal ki,main beti hu mahakal ki,main beti hu mahakaal ki lyrics,main beti hu mahakaal ki hindi lyrics,Shiv Bhajan,shivratri special,main beti hu mahakaal ki,main beti hu mahakal ki,main beti hu mahakaal ki lyrics,main beti hu mahakaal ki hindi lyrics,Shiv Bhajan,shivratri special.


Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×