माँ शारदे तुम्हे आना होगा वीणा मधुर बजाना होगा लिरिक्स Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Lyrics
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर मे मां आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा ।
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
सा रे ग म प ध नी सा, मैया मैं तो जानू ना,
सात सुरों को मैया मैं तो पहचानूं ना,
कीर्तन में मैया तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा ।
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
तू ही अंबे, तू ही ज्वाला, तू ही मां काली है,
भक्तों की अंबे मां करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा वीणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है,
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरूरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
श्रेणी : दुर्गा भजन
माँ शारदे तुम्हे आना होगा वीणा मधुर बजाना होगा | Maa Sharde Tumhe Aana Hoga | Saraswati Maa Bhajan
माँ शारदे तुम्हे आना होगा वीणा मधुर बजाना होगा लिरिक्स Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Lyrics, Durga Bhajan by Upasana Metha
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।