खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा लिरिक्स Khatu Wale Shyam Baba Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियाँ में कोई ना हमारा,
लखदातार तू है एक जाने जग सारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
बड़े ही दयालू तेरी महिमा भारी,
दर्शन को आए तेरे लाखों नर नारी,
पतित उधारण बाबा नाम है तिहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
पता ना ठिकाना जानू कहाँ तुझे पाऊं,
भक्ति ना भाव जानू कैसे में रिझाऊ,
हम को भी तारो जस गणिका को तारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
भीख तो दया की देदो हमको मुरारी,
हम सब सेवक तेरे दर के भिख़ारी,
भक्तों की नैया को कर दो किनारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
लखदातार तू है एक जाने जग सारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा - संजय मित्तल जी का सुपरहिट भजन - Sanjay Mittal New Song
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा लिरिक्स Khatu Wale Shyam Baba Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Ji Mittal
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।