खाटू श्याम जान का प्लान भजन लिरिक्स Khatu Shyam Jane Ka Plan Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
सुनके मै आया सारी बात यार की,
करूंगा मैं श्याम से बात प्यार की,
होगी सै सलाह कटेहे होके सबकी,
देख मेरे फोन पर यह मैसेज आरया सै,
कर दे तू मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जान का प्लान हो रह्या सै।
नाचते जावंगे हम तो झूमते जावंगे ,
पूरे मेले हम तो घूम के आवगे ,
रोक लेंगे रास्ते में डीजे कई बार,
बैठ बाबा वाले फिर गीत गावगे ,
आवे साल भर में यूं मेला एक बार ,
बता रोज रोज यो भी फिर किथ आरा सै,
कर दे तू मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जान का प्लान हो रह्या सै।
देखने की होंगी हद मांगने की होने,
हँसने की होंगी हद रोने की होंगी,
करे से फाकड़ यहां झूठे प्यार का,
देखिए तु अरजी वहां रद्द होगी,
चालन दे ना क्यों लेट करें,
मेरे जाने का भी टाइम हो रह्या सै,
कर दे तू मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जान का प्लान हो रह्या सै।
मन करे मेरा मैं तो वहीं रह लूं,
श्याम से रे अपने मन की कह लूं ,
हाथ जोडू बाबा तेरे मै तो सुबह शाम,
उठते ही नाम बस तेरा ले लूं,
दशरथपुर से ये भक्तों तेरा,
बाबा तेरे दर आनं को तैयार हो रह्या सै,
कर दे तू मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जान का प्लान हो रह्या सै।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khatu Ka Plan ! खाटू का प्लान!Khatushyam Bhajan Sonu Sharma
खाटू श्याम जान का प्लान भजन लिरिक्स Khatu Shyam Jane Ka Plan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer , Music - Sonu Sharma "Shyama"
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।