खाटू के राजा का होगा ये धाम लिरिक्स Khatu Ke Raja Ka Hoga Ye Dham Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
बिगड़ी को बनाने आए, खाटू वाले श्याम,
कष्टों को मिटाने आए, मेरे बाबा श्याम “
(आँखों में नींदे ना दिल में करार )
खाटू के राजा का, होगा ये धाम अर्जुंडा में,
मेरे आएँगे श्याम मेरे खाटू वाले का,
होगा ये धाम अर्जुंडा में मेरे, आएँगे श्याम,
करने तेरी सेवा बाबा, हम है तैयार,
कर ना तू अब देरी, आ जा मेरे यार,
सपना देखा हम सभी ने तो, पूरा करना है अब तेरा काम,
खाटू के राजा का........
जब तुम आओगे, श्याम मुरारी,
चारों तरफ़ होगी यहाँ, होली दिवाली,
रंग और गुलाल - फूलों की बौछार, करना है बाबा तेरे संग में धमाल,
खाटू के राजा का........
श्याम के मंदिर में हम, श्याम दीवाने,
झूमें -नाचे -गायें हम, श्याम तराने,
आएगी लगन, होगा मिलन, अर्ज़ी हित्तु की सुन लेना ओ श्याम,
खाटू के राजा का, होगा ये धाम,
अर्जुंडा में, मेरे आएँगे श्याम,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Arjunda Ke Shyam | खाटू के राजा का होगा ये धाम | Beautiful Shyam Bhajan by Hitesh Goyal | Full HD
खाटू के राजा का होगा ये धाम लिरिक्स Khatu Ke Raja Ka Hoga Ye Dham Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Hitesh Goyal
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।