कैसे तुझे मैं रिझाऊँ लिरिक्स Kaise Tujhe Main Rijhau Lyrics, Ram Bhajan
राम नाम सच, बाकी झूठा रे,
तू ही खरा बाकी सब खोटा रे,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ.....
मैली हो गई मोरी चदरिया कैसे दाग मिटाऊँ,
मैली हो गई मोरी चदरिया कैसे दाग मिटाऊँ,
मैं हूँ दोषी मैं हूँ पापी,
कैसे तेरे द्वारे आऊँ,
कैसे तेरे द्वारे आऊँ,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ....
तेरे आगे मैं हूँ समर्पित,
अब जो चाहे सज़ा दे,
तेरे आगे मैं हूँ समर्पित,
अब जो चाहे सज़ा दे,
डाल कृपा की दृष्टि हे दाता,
मेरी सारी बिगड़ी बना दे,
जग से मुक्ति दिला दे,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ.....
श्रेणी : राम भजन
Kaise Tujhe Main Rijhaun | Bandish | Siddhant Madhav Mishra | Shri Ram Bhajan Song |Bhakti New Song
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ लिरिक्स Kaise Tujhe Main Rijhau Lyrics, Ram Bhajan Singer by Siddhant Madhav Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।