जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा ( जयकारे की महिमा ) लिरिक्स Jo Jai Shri Shyam Bolega Wo Moj Udayega Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
मेरे श्याम धनी का जयकारा,
बिगड़े काम बनाएगा,
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा।
श्याम नाम की महिमा जिल्दी समझ ना आएगी,
इसके नाम की शक्ति तेरा बेड़ा पार लगाएगी,
पार होगी इसकी नैया,पार होगी इसकी नैया,
श्याम नाम जो धयायेगा।
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा।
मेरे श्याम धनी का जयकारा.......
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
इस जयकारे ने कितनो की बिगड़ी बनाई है,
कैसी भी हो विपदा सामने, वो ना टिक पाई है,
ये जयकारा जीवन में, ये जयकारा जीवन में,
आराम दिलाएगा।
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा।
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
जो भी रिधम की जीवा पे प्रभु बस नाम तुम्हारा है,
जब भी पुकारू तुमको, मिले मुझे सहारा हो,
जैसे लाखो पापी तर गए,
वैसे तू तर जाएगा।
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा।
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
बिगड़े काम बनाएगा,
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा।
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
मेरे श्याम धनी का जयकारा........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जयकारे की महिमा... | जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा | Jaikara | Manoj Aggarwal
जो जय श्री श्याम बोलेगा वो मौज उड़ाएगा ( जयकारे की महिमा ) लिरिक्स Jo Jai Shri Shyam Bolega Wo Moj Udayega Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Manoj Aggarwal
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।