जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से लिरिक्स Jinki Kripa Se Zindagi Katati Hai Shaan Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
हर ख़ुशी मिल रही हे श्याम तेरे दरबार से,
आई हूँ शरण तिहारी जबसे खाली ना आई मैं हर बार रे,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से,
महिमा मैं जब से गए रही वाणी के रूप मैं,
करुणा की छाँव मिल रही संकट की धूप में,
कश्ती भवर से निकली है हर एक तूफ़ान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से,
है कौन जिसपे श्याम का जादू नहीं,
चला जादू से इसके कोई कैसे बचे भला,
मुस्कान इसकी भक्तों को मारे है जान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से,
इनकी कृपा के प्रेमियों वाह वाह क्या बात है,
ऊँगली अगर बाधाओं तो पकडे ये हाथ है,
गाता सकल जगत एहि दिल से जुबां से,
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Shyam Bhajan - Zindagi (ज़िन्दगी ) | by Ranjeeta Shahi | जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से |Video
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से लिरिक्स Jinki Kripa Se Zindagi Katati Hai Shaan Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Ranjeeta Shahi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।