जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है लिरिक्स Jinki Chaukhat Pe Jhukta Ye Sansar Hai Lyrics
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता ये संसार है,
वो मेरी मात है वो मेरी मात है,
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है॥
मेरी दादी खुश होकर के, केडधाम में आई,
अपने परिवार को देती,ये हरदम ही सकलाई,
जो करती अपने भक्तों का उद्धार है,
वो मेरी मात है वो मेरी मात है,
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है॥
दादी को रोली प्यारी, दादी को मेहंदी प्यारी,
दादी को चुनड़ी प्यारी, जिसमें गोटा है भारी,
जो करती हरदम सोलह सिंणगार है,
वो मेरी मात है वो मेरी मात है,
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है॥
मुंडल जी को लगती प्यारी, चारों सतियाँ है हमारी,
खेमी, तोली,ठुकरी, संतोखी दादी प्यारी,
जो देती हरदम भक्तों को वरदान है,
वो मेरी मात है वो मेरी मात है,
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है॥
भक्तों ने मिलकर माँ का, सुंदर मंदिर है बनाया,
हर उत्सव में दादी का, सुंदर दरबार सजाया,
"मधु" करती हरदम जिनका गुणगान है,
वो मेरी मात है वो मेरी मात है,
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है,
वो केडसती मेरी मैय्या लखदातार है.....
श्रेणी : विविध भजन
मैया लखदातार|| श्री केडसती दादीजी के चरणो में समर्पित || बहुत ही प्यारा पुष्प || Madhu Kedia 2022
जिनकी चौखट पे झुकता ये संसार है लिरिक्स Jinki Chaukhat Pe Jhukta Ye Sansar Hai Lyrics, Vividh Bhajan by Singer:- Madhu Kedia
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।