जिनके संग में रहता खाटू वाला है लिरिक्स Jinake Sang Me Rahata Khatu Wala Lyrics Khatu Shyam ji Bhajan
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है,
वो देव निराला है, वो देव निराला है,
सारे जग में इनका बोल बाला है,
इनके चलते जीवन में उजियाला है,
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है।
जिसके सर पे हाथ है इसका,
सारे जग में ठाठ है उसका,
हर संकट से पल में उसको निकाला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है,
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है।
है संतोष यही मेरे मन में,
बाबा है मेरे जीवन में,
है संतोष यही मेरे मन में,
बाबा है मेरे जीवन में,
बेटा समझ के हरदम,
इसने पाला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है,
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है।
श्याम शरण में तू ही आजा,
अपने भाग्य जगा जा,
हारे को यही जिताने वाला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है,
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है।
जबसे इसको अपना माना,
जान गया मुझे सारा ज़माना,
श्याम कहे पिंटू का ये रखवाला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है,
उनके जीने का अंदाज निराला है,
जिनके संग में रहता खाटू वाला है।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khatu Shyam Bhajan 2021 l अंदाज़ l Pintu Sharma l Andaaz l Sci Bhajan Official
जिनके संग में रहता खाटू वाला है लिरिक्स Jinake Sang Me Rahata Khatu Wala Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan by Singer :- Pintu Sharma
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।