जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार लिरिक्स Jab Tak Jiyun Bhajan Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
अब तक देखा नहीं है तुमसा कोई दातार,
जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है तुमसा कोई दातार।
ऐ श्याम धणी मुझको एक तेरा सहारा है,
एक बार तुम ये कह दो ये भक्त हमारा है,
विनती हमारी है तुमसे सुनलो मेरे सरकार,
जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है तुमसा कोई दातार।
प्यार जिसने भी तुमको किया,
उसका जीवन सफल हो गया,
जो भी तुम पे भरोसा करे,
उसको तुमने तो सब कुछ दिया,
बाबा हमारी नैया तुम्ही करोगे पार,
ऐ श्याम मेरी नैया तुम ही करोगे प्यार,
जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है तुमसा कोई दातार।
मेरी किस्मत का तारा है तू,
हारे का तो सहारा है तू,
सांवरे तेरी तो क्या शान है,
सारे भक्तों की तो जान है,
करता है सोनू तुमसे अर्ज़ी मेरे सरकार,
जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है तुमसा कोई दातार।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम दातार | जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार | Shyam Bhajan | Shyam Daatar by Kumar Sonu
जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार लिरिक्स Jab Tak Jiyun Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan Shyam Daatar by Singer - Kumar Sonu
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।