जब से पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की Jab Se Pilaai Guruvar Ne Lyrics Krishna Bhajan
जब से पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के ज़ाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
पीते ही प्याला नाम का,
सुमिरण से जुड़ गया,
चिंता से छूटकर ये मन,
चिंतन में जुड़ गया,
अब फ़िक्र है किसे यहाँ,
अब फिक्र है किसे यहां,
दुनियां के काम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
मुँह से बयान करुं,
लिख के बताऊँ क्या,
बस इतना जान लीजिए,
सब कुछ बदल गया,
हर आदमी ने देखी है,
हर आदमी ने देखी है,
मूरत वो श्याम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
प्रभु प्रेम ये बना रहे,
भक्ति बनी रहे,
ह्रदय में शांत के सदा,
भक्ति बनी रहे,
गुरुदेव लाज रखिएगा,
गुरुदेव लाज रखिएगा,
मैं के ग़ुलाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के जाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
श्रेणी : कृष्ण भजन
जब से पिलाई ग़ुरुवर ने { Superhit Guru Bhajan 2019 } Anjul Das Ji Maharaj , Saawariya
जब से पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की Jab Se Pilaai Guruvar Ne Lyrics, Krishna Bhajan Hindi by Singer :- Anjul Das Ji Maharaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।