हम श्याम के प्रेमी हैं श्याम पे मरते हैं लिरिक्स Hum Shyam Ke Premi Hai Shyam Pe Marte Hai Lyrics
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
जय श्री श्याम.............
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
हम इनके भरोसे ही हर काम करते हैं,
दुनिया ज़माने को बस ये बात खल रही है,
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है,
वो जितना जलते हैं हम उतना निखरते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
मेरे बोलने से पहले मेरा काम हो रहा है,
मेरी है सियत से ज़्यादा मेरा नाम हो रहा है,
हम इनकी गोदी में आराम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
हैं श्याम की बदौलत हर भोर ज़िन्दगी की,
इनके ही हाथ में है अब डोर ज़िन्दगी की,
मेरी साँसों की किश्तें मेरे श्याम भरते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
है श्याम आसरे पर अपनी ये ज़िंदगानी,
आगाज़ भी इसी से इस पर ख़त्म कहानी,
सोनू जीवन अपना इनके नाम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Shyam Ke Premi | हम श्याम के प्रेमी हैं श्याम पे मरते हैं | Gudiya Vibha Mishra | New Shyam Bhajan
हम श्याम के प्रेमी हैं श्याम पे मरते हैं लिरिक्स Hum Shyam Ke Premi Hai Shyam Pe Marte Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Gudiya Vibha Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।