एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स Ek Baat Mujhe Ye Kehni Hai Meri Baba Se Arji Hai Lyrics
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है,
एक कीर्तन मेरे घर पर हो मेरी बाबा से अर्ज़ी है,
जिस दिन कीर्तन होगा श्याम हर गली से भक्तां आएंगे,
हर गली महकेगी फूलों से इस घर को खाटू बनाएंगे,
फूलों के वर्षा कर देंगे और इत्र खूब बरसायेंगे,
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है,
जिस दिन कीर्तन होगा श्याम श्रृंगार तेरा करवाएंगे,
बड़े भाव से तुझको रिझाएंगे और तेरी आरती जाएंगे,
तुम माल खज़ाना भर देना झोली हम फैलाएंगे,
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है,
नेरे श्याम ज़रा इनको देखो तेरे प्रेमी अर्ज़ी लगाते हैं,
हर घर में एक दिन कीर्तन हो अर्ज़ी ये गिरीश लगाते हैं,
एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है,
एक कीर्तन मेरे घर पर हो बाकि बाबा की मर्ज़ी है,
बाकी फिर तेरी मर्ज़ी है..............
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Shyam Bhajan - ARZI | एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है | by Sonu Garg & Girish Agarwal
एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स Ek Baat Mujhe Ye Kehni Hai Meri Baba Se Arji Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sonu Garg & Girish Agarwal
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।