दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स Dil Galti Kar Baitha Hai Lyrics Krishna Bhajan
दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना,
तेरे बिन रहना मुश्किल,
नैना तुमसे लड़ गए मेरे श्याम,
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया....
मेरी सुद्ध बुद्ध बिसरा के,
मेरे दिल को रोग लगा के,
जाने अब कहाँ छिपा है,
कन्हैया नैन लड़ा के,
समझे ना दिल पागल मेरे श्याम,
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया....
नैनो से नैन मिलाओ,
अब हमको दर्श दिखाओ,
दीवाने हम तेरे बाबा,
हमको यू ना तरसाओ,
तेरे दर्शन बिन मेरे श्याम,
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया....
हम हार गए तुम जीते,
तुम जीत गए हम हारे,
अब तुमको आना होगा,
तुम हो हारे के सहारे,
गर तू ना आया मेरे श्याम,
हमारा तब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Dil Galti Kar Baitha Hai |Superhit Krishna 2021 Bhajan |Latest New Krishna Bhajan 2021 |Shyam Bhajan
दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स Dil Galti Kar Baitha Hai Lyrics, Krishna Bhajan by Sukhjeet Singh Toni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।