धीरज रख वो आएगा लिरिक्स Dhiraj Rakh Wo Aayega Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
गम के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा,
पल में तेरी नाँव का माँझी,
सांवरिया बन जाएगा,
ग़म के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा।
जग के तानें सुनने वाले,
भूल गया क्यों मीरा को,
भूल गया क्यों मीरा को,
जहर का प्याला अमृत वाला,
सांवरिया कर जाएगा,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
ग़म के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा।
क्यों घबराए तेरी बाँहें,
पकड़ी है उसने कस के,
पकड़ी है उसने कस के,
काले बादल छट जाएँगे,
लिले चढ़ वो आएगा,
पल में तेरी नांव का मांझी,
सांवरिया बन जाएगा,
ग़म के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा।
अब ये जीवन तुझपे अर्पण,
श्याम धणी अब दे दर्शन,
श्याम धणी अब दे दर्शन,
देखेगी ये दुनियां जब तू,
मुझको भी अपनाएगा,
पल में तेरी नांव का मांझी,
सांवरिया बन जाएगा,
ग़म के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा।
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आएगा,
पल में तेरी नांव का मांझी,
सांवरिया बन जाएगा,
ग़म के आँसू पीने वाले,
धीरज रख वो आएगा।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
धीरज रख वो आएगा | Sachin Kedia द्वारा श्याम बाबा के नए भजन | Ardaas Bhakti
धीरज रख वो आएगा लिरिक्स Dhiraj Rakh Wo Aayega Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Sachin Kedia | 7603055277
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।