दानी बड़ा है भोलेनाथ पूरी करे ये मन की मुराद लिरिक्स Dani Bada Hai Bholenath Lyrics
दानी बड़ा है भोलेनाथ पूरी करे ये मन की मुराद,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा.....
दीनदयालु कहे इसको जमाना,
काम है इसका किश्मत जगाना,
ओ भोले के दर पे जिसने अरजी लगाई है,
हाथों ही हाथ उसकी हुई सुनवाई है,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा.....
देवों का देव तीनों लोकों का स्वामी,
देखी दातारि हुई दुनिया दिवानी,
ओ राजा बनाये पल भर मे भिखारी को,
करदे निहाल भोले अपने पुजारी को,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा.....
भोला भाला है दिल इसका बडा है,
देखे कभी ना कोन लेने खडा है,
ओ रावण को सोने की लँका दे डाली,
दर से लोटाया नहीं किसी को भी खाली,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा.....
श्रेणी : शिव भजन
दानी बड़ा है भोलेनाथ लिरिक्स Dani Bada Hai Bholenath Lyrics, Shiv Bhajan ( 2022 Ka Shiv Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।