डम डम डमरू बजाना होगा लिरिक्स Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics Shiv Bhajan
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम बेल पत्ते लायेगे,
वही बेल पत्ते हम भोले को चढ़ायेगे,
थाली में फुल और चंदन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम गंगा जल लायेगे,
वही गंगाजल हम भोले को चढ़ायेगे,
फिर तो भजन और कीर्तन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम गंगा रेत लायेगे,
वही गंगा रेत से हम शिवलिंग बनायेगे,
फिर तो भोले का अभिनंदन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम भांग धतुर लायेगे,
वही भांग धतुर हम भोले को चढ़ाएगे,
फिर भोले को भोग लगाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम कावड लेके आयेगे,
कावड लेके आयेगे हम भोले को मनाएगे,
फिर तो चरणामृत हमको मिलेंगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
श्रेणी : शिव भजन
डम डम डमरू बजाना होगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा | Bholenath Bhakti Geet | Bhole Baba Bhakti Song
डम डम डमरू बजाना होगा लिरिक्स Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics, Shiv Bhajan Shivratri Special, Bhole Baba Bhakti Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।