चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ लिरिक्स Chalate Chalate Tere Dham Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूं,
थक हार चलते चलते,
सरे ऱाह चलते चलते।
जिन्हे उम्र सारी सींचा,
जिन्हे उम्र सारी सींचा,
अरमानों के लहू से,
मेरे दिल के इस लहू से,
वो ही नश्तर,
वो ही नश्तर, दे रहे है,
वो ही खंजर दे रहे है,
सरे राह चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूं,
थक हार चलते चलते,
सरे ऱाह चलते चलते।
ये ही सोच थी की देखूं,
उन्हें हसते खिलखिलाते,
लहरी हँसते खिलखिलाते,
अब वो ही अब वो ही,
अब वो ही है रुलाते,
कहाँ जाऊं चलते चलते,
कहाँ जाऊँ चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूं,
थक हार चलते चलते,
सरे ऱाह चलते चलते।
चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूं,
मेरे श्याम आ गया हूं,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूं,
थक हार चलते चलते,
सरे ऱाह चलते चलते।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
कृष्णा जी का दिल को छू देना वाला भजन ! तेरे धाम आ गया हूँ ! Krishna Bhakti Song #Uma Lahri
चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ लिरिक्स Chalate Chalate Tere Dham Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer : Uma Lahari
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।