भोलेनाथ की सवारी निकली शान से लिरिक्स Bholenath Ki Sawari Nikali Shaan Se Lyrics Shiv Bhajan
आ गई देखो ऐसी बेला भोले सजे हैं आज,
शिव के रूप का दर्शन कर लो बनेंगे बिगड़े काज,
बोलो भोले शंकर की जय................
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से,
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के,
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से,
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय...बम भोले,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
शंकर मेरा सबसे निराला,
सुनता सभी की वो भोला भाला,
झूमे तो जैसे आये बहार,
तांडव में करता मृत्यु की पुकार,
हो सुनता भक्तों की हर एक वो पुकार है,
मेरे भोले की लीला तो अपरम्पार है,
ॐ नमः शिवाय बोलो ..................
डिवॉन का वो देव कहाये,
उसकी लीला समझ ना आये,
उसके दर्शन बड़े ही पावन,
रूप लागे सुन्दर चितवन,
हो हरता भक्तों के दुःख रहता सबके पास है,
डरना ना प्यारे बाबा तो तेरे साथ है,
ॐ नमः शिवाय बोलो..................
काल ने ऐसा चक्र चलाया,
आया रे आया समुद्र मंथन आया,
निकला जो अमृत तूने डिवॉन में बांटा,
हालाहल को तूने खुद ही गटकाया,
हो तेरे दम से ही तो सारा ये संसार है,
उन कैलाश पति को मेरा नमस्कार है,
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से,
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के,
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से,
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय...बम भोले,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
श्रेणी : शिव भजन
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से | Mahashivratri 2022 Special Bholenath Bhajan | by Ashutosh Mishra
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से लिरिक्स Bholenath Ki Sawari Nikali Shaan Se Lyrics, Shiv Bhajan by Ashutosh Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।