अपना दीवाना बना दे लिरिक्स Apna Deewana Bana De Lyrics

अपना दीवाना बना दे लिरिक्स Apna Deewana Bana De Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan



लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
या तो हमको संग लगा ले,
या फिर अपना रंग चढ़ा ले,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,

जिंदगी हो तुम ही, आशिकी हो तुम ही,
अपनी चौखट से दूर ना करना,
बात बिगड़ी बने, या मुसीबत पड़े,
अपनी नजरे करम हम पे करना,
झूठे बंधन तोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,

गम के मारे हम, बे सहारे हैं हम,
हमें दे दो जरा सा सहारा,
दोष अवगुण हरो,
दिल में भक्ति भरो,
नाम भक्तों में लिख लो हमारा,
प्रीत की चादर हो चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,

मैं तेरा नशा तू है दिल में बसा,
तुझ पे जाए बलिहारी अनाड़ी,
दूर अपना रहे अनुज और मोहित कहे,
दिल में मुर्त बसी है तुम्हारी,
जीवन का मुख्य मोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,

लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
या तो हमको संग लगा ले,
या फिर अपना रंग चढ़ा ले,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन



अपना दीवाना बना दे - Apna Deewana Bana De - Fagun Mela 2022 Song - Anuj, Mohit @Saawariya

अपना दीवाना बना दे लिरिक्स Apna Deewana Bana De Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Anuj & Mohit ( Fagan Mela 2022 )

Bhajan Tags: Lyrics in hindi,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,apna deewana bana de,apna deewana bana de lyrics,apna diwana bana de,apna diwana bana de lyrics,apna deewana bana de bhajan,Khatu Shyam Bhajan,apna deewana bana de hindi lyrics,apna deewana bana de,apna deewana bana de lyrics,apna diwana bana de,apna diwana bana de lyrics,apna deewana bana de bhajan,Khatu Shyam Bhajan,apna deewana bana de hindi lyrics.


Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×