आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ लिरिक्स Aayi Hu Main Dar Pe Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
तेरी कृपा से है सांवरे,
खुलते तकदीर के रास्ते,
तेरी कृपा जो हो जाये तो,
उजड़े बागो में फूल खिले,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना हैं श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।
तेरे बिन मैं तो कुछ भी नहीं,
तू मेरा दिन मेरी शाम है,
मेरी दुनिया अधूरी सी है,
तेरे बिन ओ मेरे सांवरे,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।
हर जनम बाबा मुझको मिले,
तेरे चरणों की ये चाकरी,
जब खड़ा तू मेरे साथ में क्या,
फिकर मुझको संसार की,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।
संजय अमन लाडले हैं तेरे,
खुशियों से श्याम झोली भरे,
दीप कहती सभी भक्तों पे,
श्याम बाबा की नज़रें पड़े,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Pakad Lo Na Haath | आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ | Shyam Bhajan by Deepali Yadav ( Full HD)
आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ लिरिक्स Aayi Hu Main Dar Pe Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer- Deepali Yadav(deep) 8982719779
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।