आया मैं आया बाबा मैं तो आया लिरिक्स Aaya Main To Aaya Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
आया मैं आया, बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल से श्याम रिझाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।
कहते है लोग तुझे लखदातारी,
खाटू के श्याम बाबा संकटहारी,
मेरे संकट दूर भगा दे,
मुरझाए फूल खिला दे,
रोते को श्याम हँसा दे,
प्रभु प्रेम सुधा झलका दे,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।
दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
श्याम तुम्हारा डंका बजेगा,
मेरी नैया पार लगा दो,
मुझे साहिल तक पहुँचा दो,
कुछ चमत्कार दिखा दो,
हारे को जीत दिला दो,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।
नंदू तुम्ही से बाबा, अरज लगाईं,
तेरे पास आकर मेरी आँख भर आई,
नंदू तुम्ही से बाबा, अरज लगाईं,
तेरे पास आकर मेरी आँख भर आई,
इस निर्बल को अपना ले,
चरणों का दास बना ले,
हिवडे में ज्योत जगा दे,
मुझे अपना दरश दिखा दे,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।
आया मैं आया. बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल से श्याम रिझाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
आया में आया बाबा में तो आया - सब दुःखों की दवा है ये भजन - Kumar Vishu - Shyam Video Song
आया मैं आया बाबा मैं तो आया लिरिक्स Aaya Main To Aaya Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Kumar Vishu Album - Pukaar
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।