खाटू वाले हमें बुला ले इकबार खाटू धाम आसरो थारो है लिरिक्स Aasaro Tharo Hai Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
थारो है बाबा थारो है,एक आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,इकबार खाटू धाम,
आसरो थारो है,थारो है बाबा थारो है,
एक आसरो थारो है,खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
कृष्ण कला अवतारी तू,भक्तों का हितकारी तू,
मात वचन हिय धारी तू,भीम पुत्र बलकारी तू,
शीश के दानी महा बलवानी,
शीश के दानी महा बलवानी,
राख दास की आन,आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
मीरा के घर श्याम गयो,
दूध को प्यालों तुरंत पियो,
जहर को अमृत बना दियो,
श्याम नाम ले मीरा पियो,
मीरा हो गई अमर नाम ले,
मीरा हो गई अमर नाम ले,
राख दास की आन,
आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
नरसी जी की टेर सुनी,
टूटी गाडी ठीक करी,
नानी बाई को भात भरयों,
भक्त की इच्छा पूरी करी,
हरष हरष गुण गावे नरसी,
राख दास की आन,आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
लाखों को तुमने तारे,
बड़े बड़े कारज सारे,
मन इच्छा फल वो पाते,
जो आवे तेरे द्वारे,
अटल चीर जी द्वार खड़ा है,
अटल चीर जी द्वार खड़ा है,
राख दास की आन,आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
थारो है बाबा थारो है,एक आसरो थारो है,
खाटू वाले हमें बुला ले,इकबार खाटू धाम,
आसरो थारो है,थारो है बाबा थारो है,
एक आसरो थारो है,खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,आसरो थारो है।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खाटू वाले हमे बुला ले Bhajan - Shyam Singh Chouhan Khatu | Khatu Wale Hume Bula Le
खाटू वाले हमें बुला ले इकबार खाटू धाम आसरो थारो है लिरिक्स Aasaro Tharo Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Shyam Singh Chouhan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।