वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है Wo Kaun Hai Jo bhakton ke Bante kaam hai Lyrics,Hanuman Ji Bhajan
वो कौन है जो,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है,
जिनके चरणों में,
झुकता ये संसार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
है माँ अंजनी के लाले,
श्री राम के सेवक प्यारे,
सूरज को निगलने वाले,
है पवनपुत्र मतवाले,
जिनकी शक्ति का,
ना कोई अनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
सिता का पता लगाया,
श्री राम दूत कहलाया,
लंका नगरी को जला के,
रावण का मान गिराया,
श्री राम भी करते,
है जिन पर अभिमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
लक्ष्मण को शक्ति लागी,
तब राम प्रभु घबराए,
संजीवन ला हनुमत ने,
लक्ष्मण के प्राण बचाए,
सारी श्रष्टि में जिनकी,
जय जयकार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
विभिषण ताना मारे,
हनुमत से सहा ना जाए,
तब चीर के अपना सीना,
श्री राम के दरश कराए,
श्री राम के चरणों में,
जिनका स्थान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
वो कौन है जो,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है,
जिनके चरणों में,
झुकता ये संसार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।
श्रेणी : हनुमान भजन
वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है - वो हनुमान है - SANJAY VYAS | LATEST HANUMAN BHAJAN 2019
वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है Wo Kaun Hai Jo bhakton ke Bante kaam hai Lyrics,Hanuman Ji Bhajan by SANJAY VYAS | LATEST HANUMAN BHAJAN 2019
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।