उस बाँसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode wale Ki Lyrics

उस बाँसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की



उस बाँसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की ।
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ ।।

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

देखी दुनिया दीवानी,
देखी दुनिया दीवानी ।
ये मतलब की मस्तानी,
ये मतलब की मस्तानी ।।

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।
बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।।

किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को छोड़ू बाबा किस किस को अपनाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

सुख दुःख पहलू ज़ीवन के,
सुख दुःख पहलू ज़ीवन के ।
बस वहम ही है ये मन के,
बस वहम ही है ये मन के ।।

कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।
कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।।

जीवन की पहेली उलझी,
जीवन की पहेली उलझी में कैसे सुलझाऊ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

बंधन दुनिया के झूठें,
बंधन दुनिया के झूठें ।
कोई माने कोई रूठे,
कोई माने कोई रूठे ।।

रविराज चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।
मेरे श्याम चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।।

बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ,
बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।



श्रेणी : कृष्ण भजन



उस बाँसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode wale Ki , Krishna Bhaja

उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की , उस बांसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ, मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ, मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ, देखी दुनिया दीवानी, देखी दुनिया दीवानी, us baansuree vaale kee, leele ghode vaale kee , us baansuree vaale kee, leele ghode vaale kee godee mein so jaoon, mera jee karata hai shyaam ke bhajanon mein kho jaoon, mera jee karata hai shyaam ke bhajanon mein kho jaoon, dekhee duniya deevaanee, dekhee duniya deevaanee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post