तुम बसी हो कण कण अंदर माँ लिरिक्स Tum Basi Ho Kan Kan Andar Maa Lyrics Durga Bhajan
माँ माँ माँ
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
हम मूढ़मति हम अनजाने,
हम मूढ़मति हम अनजाने,
माँ साथ तुम्हारा क्या जाने,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में...
तेरी माया तो ना जान सके,
तुझको ना कभी पहचान सके,
हम मोह की निद्रा सोये रहे माँ इधर उधर ही खोये रहे,
तू सूरज तू ही चन्द्रमा,
तू सूरज तू ही चन्द्रमा,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में....
हर जगह तुम्हारे डेरे माँ,
कोई खेल ना जाने तेरे माँ,
इन नैनो को ना पता लगे किस रूप में तेरी ज्योत जगे,
तू पर्बत तू ही समंदर माँ,
तू पर्बत तू ही समंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में...
कोई कहता तुम ही भवन में हो,
और तुम ही ज्वाला अगन में हो,
कहते है अम्बर और ज़मीं,
तुम सब कुछ हो हम कुछ भी नही,
फल फूल तुम्ही हो तरवर माँ,
फल फूल तुम्ही हो तरवर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में,
हम ढूँढ़ते रह गये मंदिर में....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Tum Basi Ho Kan Kan Mein | Mata Bhajan Song | Milan Singh | Ambe Maa Bhajan | Bhakti New Song
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ लिरिक्स Tum Basi Ho Kan Kan Andar Maa Lyrics Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।