तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा लिरिक्स Tu Hai Mohan Mera Main Lyrics, Krishna Bhajan by Gaurav Krishan Goswami Ji
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
छोड़ दी अपनी कश्ती तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
मैंने तुझको बिसारा गुनहग़ार हूँ,
कैसे मुख को दिखाऊँ शर्मशार हूँ ।
जिस तरह से वो रीझे वही राह हूँ,
ऐसी राह पे चलाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
बड़ा दर्द है दिल में तेरे प्यार का,
कैसे दर्शन हो प्यारे दिलदार का ।
तेरी बाँकी अदा ने हमें घायल किया,
अब दवा को पिलाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
छीन कर दिल को तूने क्या जादू किया,
मेरा हाथों से दिल को बेकाबू किया ।
प्रेम विरह की अग्नि जले रात दिन,
अब लगी को निभाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
तुं मालिक है मैं हूँ पुजारी तेरा,
तुं दाता है मैं हूँ भिखारी तेरा ।
मस्त हरदम रहूँ मैं तेरी याद में,
ऐसा जाम पिलाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
है सबको पता मैंने तुझको वरा,
जानते तुम भी तूने जुदा जो किया ।
होगी बदनामी तेरी ये खुद जान लो,
मेरी लाज बचाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
हँस के तुम चल दिए मैं तो रोती रही,
ना मुड़ के ख़बर इस अभागिन की ली,
अब आना ना आना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
तेरे चरणों में आकर झुकाया है सर,
नहीं दुनियां में कोई तेरे जैसा दर,
चरणों से लगाना तेरा काम है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
नाम घनश्याम का दीवाना बना देता है,
सारी दुनियां से भी अंजाना बना देता है ।
विहार सांवरे सरकार का मेरे दिल को,
कभी गोकुल कभी बरसाना बना देता है ॥
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
यह भी पढ़े :-
▶ मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या माँगू लिरिक्स Mujhe Shyam Sahara Mil Gaya Lyrics
▶ पक्का भरोसा है अपने कन्हैया पे लिरिक्स Pakka Bharosa Hai Apne Kanhiya Pe Lyrics
श्रेणी : कृष्ण भजन
तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा लिरिक्स Tu Hai Mohan Mera Main Lyrics, Krishna Bhajan by Gaurav Krishan Goswami Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।