तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता हिंदी लिरिक्स Tere Ehsaan Ka Badla Chukaya Ja Nhin Sakta Lyrics
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
अगर मुझको न तू मिलता मेरा मुश्किल गुजारा था,
मुझे दुनिया ने ठुकराया तेरा ही तो सहारा था,
तू हर पल साथी है मेरे छुपाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मैं दुनिया में अकेला था तेरे दर पर तो मेला था,
मेरी किस्मत में ला कर के तेरे दर पर ढकेला था,
जो पकड़ा हाथ तुमने है छुड़ाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मेरा तेरा लाल हु बाबा बहुत कंगाल हु बाबा,
मगर तेरे नाम की दौलत से मैं माला माल हु बाबा,
गोविन्द तुम से है क्या रिश्ता बताया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्याम भजन - तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता | Tere Ehsaan | Nisha Dutt Sharma
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता हिंदी लिरिक्स Tere Ehsaan Ka Badla Chukaya Ja Nhin Sakta Lyrics,krishna Bhajan by Singer: Nisha Dutt Sharma
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।