सोणा सोणा लागे दरबार हम को लिरिक्स Sona Sona Laage Darbar Hum Ko Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan
सोणा सोणा लागे दरबार हम को,
सोणा सोणा लागे सरकार,
कर श्याम तेरा दीदार मैं अपना दिल गया हार,
मुझे आप से हो गया प्यार संवारे,
मुझे आप से हो गया प्यार,
सोणा सोणा लागे दरबार हमको,
सोणा सोणा लागे सरकार हमको....
माथे पे मुक्त बिशाला गल में बेजंती माला,
सज धज के बैठा मेरा खाटूवाला,
केसरिया बागा क्या खूब लगे है,
दर्शन करके मेरे भाग जगे है,
पाँव श्याम तेरा दीदार मैं अपना दिल गया हार,
मुझे आप से हो गया प्यार संवारे,
मुझे आप से हो गया प्यार,
सोणा सोणा लागे दरबार हमको,
सोणा सोणा लागे सरकार हमको....
सूरत है प्यारी प्यारी जाऊ मैं वारि वारि,
तेरा दीवाना तुझपे बलिहारी,
कही नजर लगे ना बच के रहना,
भीड़ बहुत है ज़रा संबल के रहना,
श्याम तेरा दीदार मैं अपना दिल गया हार,
मुझे आप से हो गया प्यार संवारे,
मुझे आप से हो गया प्यार,
सोणा सोणा लागे दरबार हमको,
सोणा सोणा लागे सरकार हमको....
सूरज और चंदा फीके तारे सितारे फीके,
तेरे आगे सारे नज़ारे फीके,
एक तू ही तू है मेरे दिल में समाया,
दास को चैन तुझसे मिल कर आया,
कर श्याम तेरा दीदार मैं अपना दिल गया हार,
मुझे आप से हो गया प्यार संवारे,
मुझे आप से हो गया प्यार,
सोणा सोणा लागे दरबार हमको,
सोणा सोणा लागे सरकार हमको....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
सोणा सोणा लागे दरबार हम को लिरिक्स Sona Sona Laage Darbar Hum Ko Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।